दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, आरक्षक की मौत, एक गंभीर

धमतरी। जिले के केरेगांव थाना इलाके के कुकरेल बांसपारा के पास दो बाइक में टक्कर हो गई । टक्कर में आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थ सुरेश निषाद सोमवार को अपनी ड्यूटी के बाद अपने बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी शाम लगभग 6 बजे बांसपारा के पास सामने से ग्राम बलियारा निवासी हुमन साहू अपने बाइक से आ रहा था। दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हुमन साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। वहीं सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

 

Leave a Comment

Notifications