धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के सभी मतदान केंद्रों में 13 एवं 14 जनवरी को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होने पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, वहीं नाम, स्थान,पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाया जा सकता है। इसके अलावा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाता के नाम को विलोपित तथा आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ लिंक करवाया जा सकता है। साथ ही नवीन मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
सक्षम योजना से सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ती महिलाएं
Hamar Dhamtari
मुडमिसनी के किसान जहान सिंह की खुशियां भरी धान की बोरे में
Hamar Dhamtari