धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय धमतरी में चिट फंड के मामले में मीटिंग लेकर समीक्षा की गई,जिसमें जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी कोतवाली,अर्जुनी, रूद्री शामिल हुए।
चिट फंड के लंबित मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर चिट फंड के डायरेक्टर एवं अन्य आरोपियों के पतासाजी दीगर प्रांत भेजने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। चिटफण्ड के निवेशकों की धन वापसी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर निवेशकों की शीघ्र धन-वापसी हेतु सतत् एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
आगामी होने वाले यातायात सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में एवं यातायात व्यवस्था में सुधार एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में उप पुलिस अधीक्षक यातायात यातायात एवं यातायात अधिकारियों की मीटिंग लेकर यातायात व्यवस्था में भी सुधार लाने,जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। समीक्षा मिटिंग में उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार,एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा,थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी रूद्री निरी.सन्नी दुबे,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,सउनि. शिव मिश्रा उपस्थित थे।




