कलेक्टर नम्रता गांधी ने मतदान केन्द्र पहुंच मतदाता सूची में जुडवाया अपना नाम

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने आज विशेष शिविर में पहुँचकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अपनाई जा रही आफलाईन एवं ऑनलाईन प्रक्रिया के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, सुधारने आदि के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया को अपनायें। इस दौरान उन्होंने अब तक जोड़े गये नये नामों की भी जानकारी ली। जिले में नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने फार्म-8 भरकर अपना नाम स्थानांतरित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम डॉ विभोर अग्रवाल, तहसीलदार दुर्गा साहू उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के सभी मतदान केंद्रों में 13 एवं 14 जनवरी को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मतदाता सूची में नाम दर्ज जुड़वाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, वहीं नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाया जा सकता है। इसके अलावा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाता के नाम को विलोपित तथा आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ लिंक करवाया जा सकता है। साथ ही नवीन मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंनंे आम जन से आग्रह करते हुए कहा कि इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठायें और एक मजबूत लोकतंत्र बनाने में सहभागिता निभायें।

Leave a Comment

Notifications