बलरामपुर । रविवार को तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। मुख्यमंत्री तातापानी महोत्सव में सम्पन्न होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजनान्तर्गत 400 जोड़ो के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे तथा नव दंपतियों को आशीर्वाद भी देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास व कृषि मंत्री रामविचार नेताम करेंगे।
महोत्सव के प्रथम दिवस 14 जनवरी को स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत की अध्यक्ष निशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, जनपद अध्यक्ष रामचन्द्रपुर शारदा देवी सिंह एवं तातापानी की सरपंच श्रीमती प्रतिमा मिंज उपस्थित रहेंगे।
तीन दिवसीय तातापानी संक्रांति तातापानी संक्रांति परब में 14 से 16 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक आरागाही हवाई पट्टी पर पैरासेलिंग का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही तीनो दिन छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी. लोक कलाकार सुनील सोनी और अबुझमाड़ मलखंभ की प्रस्तुति 14 जनवरी को होगी. प्रसिद्ध गायक उदित नारायण 15 जनवरी को संध्याकाल में प्रस्तुति देंगे. दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे का सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 जनवरी को होगा. इसके साथ ही ट्राईबल फैशल वॉक का आयोजन 16 जनवरी को किया गया है।
सक्षम योजना से सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ती महिलाएं
Hamar Dhamtari
मुडमिसनी के किसान जहान सिंह की खुशियां भरी धान की बोरे में
Hamar Dhamtari