महासमुंद @ मनीष सरवैया । जिले की थाना पटेवा पुलिस ने कबाड़ से भरा ट्रक के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से टाटा ट्रक और 26520 किलोग्राम कबाड़ जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 53 रोड थाना पटेवा के सामने में कबाड़ से भरा ट्रक को जब्त किया और दो आरोपी देवराज बंछोर ग्राम टेमरी थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ (उड़ीसा) और प्रशांत बरिहा ग्राम मोण्डोमहूल थाना बुडेन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के संकब्जे से टाटा ट्रक कमांक CG 04 JD 5470 और लोहे का विभिन्न प्रकार के 26520 किलोग्राम स्कैब कबाड़ को जब्त किया। पुलिस ने थाना पटेवा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1+4) जाफौ. 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया।




