सिरसिदा में श्रीराम मंदिर स्थापना पर दिन भर हुए राम पाठ,आस्था और भक्ति में रमे रहे श्रद्धालु

SHARE:

कुरूद। ग्राम सिरसिदा में आज श्रद्धालु दिन भर प्रभु श्री राम जी की भक्ति में मगन रहे। अयोध्या में आज प्रभु श्रीरामचंद्र जी की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम का उत्साह पूरे मनाया गया । पूरे कुरूद सहित कुरूद विधान सभा के सभी ग्रामों में धूम धाम से मनाई गई।

घरों में लोगों ने भगवा झंडा लगाकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे है। सुबह से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया, फिर सुंदरकांड का भी सामूहिक पाठ ग्राम के महाबीर मंदिर में किया गया। शाम को रामायण पाठ का कार्यक्रम किया गया। साथ ही डीजे की धुन में प्रभु राम जी की झांकी गांवों में निकाली गई। जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर प्रभु का आशीर्वाद लिया।

शाम को आरती पूजन प्रसादी और भंडारा का आयोजन किया गया । लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Join us on:

Leave a Comment