पुलिस और सायबर सेल ने किया 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया । साड़ी की आड़ में छुपाकर नकली नोट ले जा रहा था।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि अरुण सीदार पिता जयपाल सिदार को एक अज्ञात ने फोन पर कहा की साड़ी के कुछ बंडल सारंगढ़ से रायपुर लेकर जाना है। पिकअप वाहन चालक ने भाड़े की लालच में अज्ञात व्यक्ति की बात मानकर ड्राइवर ने पिकअप वाहन सीजी 13 ए यू 4670 में साड़ी के भीतर रखे पांच पांच सौ के 3 करोड़ 80 लाख रुपए नकली नोट को सरायपाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने सरायपाली अग्रसेन चौक के पास पकड़ कर बरामद किया है। जिला पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए मामला आरबीआई भी सौंप दिया है।

Leave a Comment

Notifications