निवेशकों की राशि वापस करवाने निवेशक संघ ने किया हड़ताल

SHARE:

महासमुंद @ मनीष सरवैया । महासमुंद शहर के पटवारी कार्यालय के सामने आज छत्तीसगढ़ निवेशक संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को चिट फंड कंपनियों द्वारा फरार कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलवाने के लिए आज प्रदेश के कई जिलों में हड़ताल कर रहे हैं।
निवेशक संघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 15 साल छत्तीसगढ में भाजपा का कार्य काल रहा, इस दौरान छत्तीसगढ़ में सैडकों चिट फंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में पैठ बना कर, छत्तीसगढ़ के 30 लाख निवेशकों का लगभग 50 लाख करोड़ रुपया लेकर भाग निकले है। जिसे पिछली छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने वापास करने का वादा किया था लेकिन ऊंट के मुंह में चीरा की तादात में राशि वापस किया है। अभी छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है और मोदी की गारंटी में निवेशकों की जमा राशि वापस करने का वादा किया है। छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार के मंत्रियों से बातचीत कर राशि वापस करने की मांग की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई राज्य सरकार ने नही की है। राज्य सरकार निवेशकों की राशि वापस नहीं करती है तो आगामी दिनों में प्रदेश सहित देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन करेगी।

Join us on:

Leave a Comment