अंतर महाविद्यालय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पीजी महाविद्यालय महासमुंद बनी विजेता

SHARE:

महासमुंद @ मनीष सरवैया। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के तत्वाधान में आयोजित बॉल बैडमिंटन (महिला /पुरुष )प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानंद महाविद्यालय रायपुर में 9 फरवरी को किया गया, जिसमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की महिला एवं पुरुष टीम ने क्रीड़ा अधिकारी दिलीप लहरे के निर्देशन में प्रतियोगिता में भाग लिया और दोनों ही वर्गों में टीम विजेता रही
महिला टीम – आशा वर्मा (कप्तान) ,लक्ष्मी चंद्राकर, दीपशिखा साहू ,पुष्पांजलि, हिना, अंबिका दीवान
पुरुष टीम – मुरली सिंह (कप्तान) निलेश महापात्र ,अनिल कुमार, ओमप्रकाश ,हिमांशु ,जुगेश नाथ, दिलेश कुमार ,मुकेश ध्रुव
परिणाम – महिला वर्ग में फाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय महासमुंद और और शासकीय महाविद्यालय राजिम के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय महासमुंद विजेता रही वहीं पुरुष वर्ग में शासकीय महाविद्यालय कुरूद को हराकर महासमुंद विजेता बना महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसूइया अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी, साथ ही मनोज घृतलहरे खेल अधिकारी, विनय भारद्वाज ,अंकित लूनिया सह सचिव छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ,सेवन दास मानिकपुरी ,प्रभात सेठ, मुकेश, कपिल आदि सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Join us on:

Leave a Comment