धमतरी। गांजा के साथ आरोपी को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 91 ग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत 10,000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल को भी जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड पुलिस को बुधवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से गांजा बिक्री करने पांडुका मार्ग से मगरलोड की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने नगर पंचायत तिगड्डा मेन रोड में नाकाबंदी कर पांडुका मार्ग से मगरलोड की ओर आ रहे मोटर सायकिल क्र.CG.04 HJ 8144 को संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम पूर्णानंद साहू पिता बंशीलाल साहू उम्र 38 वर्ष साकिन राखी कुरूद बताया। जिसको कड़ाई से पूछताछ कर करने पर अवैध रूप से बिक्री हेतु गांजा रखकर परिवहन करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 91 ग्राम गांजा जब्त किया। वहीं परिवहन प्रयुक्त मोटर सायकिल हिरो एक्स प्रो पैशन को भी जब्त किया है।