धमतरी …. कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आयरन एवं विटामिन ए की दवा पिलाकर जिले में शिशु संरक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की। गौरतलब है कि शिशु संरक्षण कार्यक्रम जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 फरवरी से 22 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन की सिरप तथा 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों विटामिन ए की दवा पिलाई गयी।
कार्यक्रम की जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डाॅ एसके मंडल, डीआईओ डाॅ दीवान, सिविल सर्जन डाॅ अरूण टोण्डर, डीपीएम प्रिंया कंवर, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का के अलावा जिला चिकित्सालय के अन्य चिकित्सकण, आंगनबाड़ी कार्यकता, मितानिन, सहायिका एवं स्टाफ उपस्थित थे।


