महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद निवासी पारस निर्मलकर के सुने कमान में लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी करने आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर चोरी की गई सोने चांदी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में निवास करने वाले पारस निर्मलकर ने 13 फरवरी को सिटी कोतवाली पहुंच कर अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 12 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर में ताला लगाकर अपनी मां से मिलने पास ही गांव अछोला गया था। 13 फरवरी को घर वापस आया तो उसे देख की घर में बने सिमनेट का वेंटिलेशन टूटा हुआ है और घर की आलमारी से सोने के लाकेट, सोने की पत्ती, चांदी के पायल और 8 हजार नगद अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिर्पोट पर पुलिस घनश्याम मंडलोई पिता संतराम नयापारा महासमुंद निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरी के सारे जेवरात बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ 457,380 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज जा रहा है।
mahasamund : ग्राम कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस
Hamar Dhamtari
प्लास्टिक की बोरी में जीवित मिला नवजात
Hamar Dhamtari