धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर आज आबकारी विभाग और शराब दुकान के कर्मचारियों के द्वारा धमतरी जिले की सभी देशी विदेशी शराब दुकान के आसपास पास लगभग एक किलोमीटर के दायरे में बिखरे हुए प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास, खाली पानी पाउच आदि की साफ सफाई की गयी | जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक कचरे को दुकान में रखे ड्रम या डस्टबीन डालने कहा डाला जायेगा तथा शराब दुकान से एक किलोमीटर के दायरे तक मदिरा पान कर कचरा इधर उधर फेकने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया की यह अभियान आबकारी विभाग द्वारा आगे भी समय समय पर चलाया जायेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।