महासमुंद @ मनीष सरवैया। जिले के मोंगरापाली संकुल केंद्र में प्रभारी द्वारा स्कूल में लेट लतीफ से आने वाले शिक्षको एवम आधे समय में ही स्कूल से गायब होने वाले शिक्षकों पर सतत निगरानी रखने के ग्रुप वीडियो कॉल कर नवाचार किया जा रहा है ।
बागबाहरा विकासखंड के संकुल केंद्र मोगरापाली के संकुल समन्वयक ठाकुर राम साहू ने अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में शिक्षको की लेट लतीफी एवम आधे समय के बाद गायब रहने वाले शिक्षको पर लगाम कसने ग्रुप वीडियो कॉल का सहारा ले रहे है । यह नवाचार शिक्षक ठाकुर राम साहू द्वारा 7 फरवरी को शिक्षा विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर द्वारा लिए गए प्राचार्य एवम संकुल समन्वयक की मीटिंग में शिक्षको पर समय पर स्कूल आने की बात कही गई थी जिसके बाद 8 फरवरी से संकुल केंद्र मोगरापाली समन्वयक ठाकुर राम साहू के साथ 10 स्कूल के 26 शिक्षक दिन में 3 बार सामूहिक वीडियो काल से जुड़ते है और अपने स्कूल की गतिविधियों को दिखाते है । संकुल समन्वयक ठाकुर राम साहू ने बताया की सामूहिक वीडियो कॉल के बाद लेट से आने वाले शिक्षक को 15 मिनट का समय एवम चेतावनी देना है दूसरी बार लेट होने पर नोटिस देने एवम उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर वेतन रोकने का प्रावधान तैयार किया गया है। सामूहिक वीडियो कॉल से सभी स्कूलों में घूम घूम कर मानिटरिंग करने का समय बचता है। जिसकी वजह से बच्चो को ज्यादा बेहतर शिक्षा समय के साथ दिया जा सकता है ।इस संकुल केंद्र के अंतर्गत गत 10 स्कूल आते है और इन सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था किया गया है ताकि बच्चो की पढ़ाई अच्छे से हो सके ।
बागबाहरा ब्लॉक के अंतर्गत 36 संकुल केंद्र है जिनमे स्कूल संचालित है और इन स्कूलों में हजारों शिक्षक बच्चो को शिक्षा प्रदान करते है । यह ग्रुप वीडियो कलिंग का नवाचार प्रत्येक संकुल समन्वयक शुरू कर देते है तो बागबाहरा ब्लॉक के किसी भी स्कूल में शिक्षक न ही लेट से स्कूल पहुंचे और न ही जल्दी घर जा सकेंगे जिसके चलते इन शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा ।
