अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे आरोपी पकड़ाया, 5 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त

धमतरी। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बोराई निरी.प्रमोद अमलतास को मुखबीर से सूचना मिली कि मोतिमडीह मोड़ के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे हैं कि सूचना पर तत्काल थाना स्टॉफ के साथ मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कि गई एवं आरोपी नाथू मरकाम पिता सुकमन मरकाम मिला एवं मुख्य आरोपी प्रेमलाल मरकाम पिता पिलू राम मरकाम साकिन रावनागुड़ा उड़ीसा मोटर सायकल से फरार हो गया।
मौके पर गिरफ्‌तार आरोपी नाथू मरकाम से पूछताछ कर उनके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में मादक पदार्थ गांजा जैसा 05 किलो 400 ग्राम एवं बिकी रकम 1790/- रू मिला जुमला किमती 1,08,000/रूपये गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बोराई में अप. क्र. 04/24 धारा 20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है एवं फरार आरोपी कि पतासाजी कर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी।

Leave a Comment

Notifications