महतारी वंदन योजना : हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पहली बार मार्च माह में आएगी राशि

SHARE:

आवेदिका के बैंक खाता से मोबाईल नंबर एवं आधार लिंक होना अनिवार्य

धमतरी। शासन द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिये जिले के चारों विकासखण्डों धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी से ऑनलाईन/ऑफलाईन आवेदन भरा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि आवेदिका द्वारा आवेदन के साथ बैंक खाता नंबर दिया गया है, वह मोबाईल नंबर एवं आधार नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदिका जिनका खाता मोबाईल नंबर और आधार से लिंक नहीं है, वे अपने खाता को 5 मार्च के पूर्व लिंक करा सकते हैं, ताकि निर्धारित समय में हितग्राही के खाते में राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा सके। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत पात्र विवाहित महिला को एक हजार रूपये प्रतिमाह अर्थात् साल में 12 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदाय की जायेगी।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें