मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत जिले के 41 हितग्राही लाभान्वित

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में श्रम विभाग के अधीन संचालित विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत जिले के कुल 41 हितग्राहियों को 3 लाख 74 हजार 15 रूपये सीधे उनके खाते में हस्तांतरित कर लाभान्वित किया गया।
गौरतलब है कि श्रम विभाग में मिनीमाता महतारी जतन योजना(प्रसूति), मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना इत्यादि संचालित की जातीं हैं। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि उक्त योजनाओं के लिये विभाग द्वारा किसी तरह की राशि नहीं ली जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई विभाग का नाम लेकर अवैध राशि की मांग करे, तो उसकी सूचना तत्काल नजदीके के थाने, तहसीलदार कार्यालय अथवा अनुविभागीय अधिकारी व श्रम विभाग के कार्यालय में दी जा सकती है।

Leave a Comment

Notifications