big breaking : वन परिक्षेत्र पिथौरा की खैर लकड़ी पर बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये का खैर लकड़ी जब्त

SHARE:

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद जिले के वन परिक्षेत्र पिथौरा की खैर लकड़ी पर बड़ी कार्रवाई
पिथौरा से महज डेढ़ किलोमीटर दूर पीयूष अग्रवाल के ग्राम जंघोर स्थित फॉर्म हाउस से लाखों रुपये का खैर लकड़ी हुई जब्त
तस्करो में मचा हड़कंप
पुष्पा फ़िल्म में दिखाये गए लाल चंदन की तरह दिखती है खैर की लकड़ी
पंजाब , हरियाणा, और हिमांचल प्रदेश में होती है सप्लाई.. इन राज्यों में 165 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिकती है यह लकड़ी
खैर लकड़ी से बनता है कत्था
पिथौरा वन विभाग सक्रिय लगातार हो रही है कार्रवाई सप्ताह भर में दूसरी बड़ी कार्रवाई
9 नग लट्ठा 1 क्विंटल जलाऊ प्रतिबंधित खैर लकड़ी तकरीबन 0.352 घनमीटर लकड़ी जप्त
तस्करों के बीच डर का माहौल

Join us on:

Leave a Comment

और देखें