धमतरी। भारतीय किसान संघ धमतरी जिले द्वारा तत्कालीन सरकार मंडी टैक्स रुपये 220 पैसे की जगह कृषक कल्याण शुल्क सहित छह रुपए 70 पैसे कर दिया था इसके विरोध में प्रदेश स्तर पर सरकार के खिलाफ भारतीय किसान संघ द्वारा लगातार आंदोलन चलाया गया कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन भूपेश सरकार किसानों का बात नहीं माना वर्तमान राज्य सरकार स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर जी के प्रस्ताव पर किसान एवं व्यापारियों को मंडी टैक्स में ₹3 कमी कर राहत प्रदान किया इससे दोनों वर्ग को लाभ मिलेगा इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए एवं घोषित किसानों के लिए बोनस एक बार में देने का फैसला हेतु स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार को भारतीय किसान संघ धमतरी की तरफ से जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर जिला मंत्री दुलार सिंह संयोजक ललित प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती ज्योति साहू सिंधु बस पूर्णिमा साहू ललित चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर राम सचिव रमन साहू अशोक साहू जगदीश चंद्राकर गोपीचंद्राकार राजकुमार चंद्राकर रामकुमार उत्तम साहू सत्रोहन साहू सीताराम सिंह श्रवण साहू टोमन लाल साहू डोमेश्वर सिंह भोजराज सेवक राम साहू संतराम अवध साहू लालाराम साहू राजकुमार साहू ईश्वरी साहू कुलेश्वर साहू डॉ कपिल पटेल श्री रामआज किसानों ने आभार व्यक्त किया है।