राशनकार्डों का नवीनीकरण अब 15 मार्च तक
धमतरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 25 जनवरी से अब तक कुल 2 लाख 27 हजार 816 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 94 है और 14 हजार 503 राशनकार्डों का नवीनीकरण शेष है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि में 15 मार्च तक वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 451 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित है, जिसमें कुल 2 लाख 42 हजार 319 राशनकार्ड प्रचलित है। इनमें 2 लाख 16 हजार 229 बीपीएल राशनकार्ड और 26 हजार 90 एपीएल राशनकार्ड शामिल है। खाद्य अधिकारी ने शेष राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वे 15 मार्च तक अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण अनिवार्य रूप से करा लें।