महासमुंद @ मनीष सरवैया । महासमुंद जिले के पुरातत्व नगरी सिरपुर में चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन अभिजीत सावंत के गानों ने कार्यक्रम में पहुंचे श्रोतों का मन मोह लिया। श्रोताओं ने अभिजीत सावंत के गाने में युवाओं ने नाचने लगे साथ ही सभी क्रार्यक्रम मे लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला।
महासमुंद जिले में स्थित पुरातत्व नगरीय सिरपुर को विश्व पटल पर स्थापित करने राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसकी के मद्देनजर सिरपुर में प्रतिवर्ष देश विदेश के ख्यातिनाम लोगों को और कलाकारों को सिरपुर में आमंत्रित किया जाता है। कार्यक्रम के अंतिम दिन महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू पहुंचे थे।