धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी और जेनेसिस कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका, अधिकारी, कर्मचारी सहित विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ भी ली।




