धमतरी। गांजा रखकर बिक्री कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 किलो150 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 11500 रूपये बताई जा रही है। साथ ही एक मोबाईल, बिक्री रकम 260 रूपये भी जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिला कि कोलियारी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजा रखकर बेच रहा है की सूचना के तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ के रवाना होकर कोलियारी में जाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड की कार्यवाही किया गया जहां पर उत्तम साहू ग्राम कोलियारी को मौके पर रंगे हाथ पकड़ कर मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 150 ग्राम गवाहों के समक्ष जब्त किया गया,पुलिस को देखकर कुछ खरीदने आये ग्राहक भाग गये, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही कर थाना भखारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया
आरोपी-: उत्तम साहू पिता किशन साहू उम्र 40 वर्ष,साकिन कोलियारी,थाना भखारा, जिला धमतरी (छ.ग.) को मौके पर पकड़ कर मादक पदार्थ गांजा करीबन कुल वजन 01.150 ग्राम (एक किलो एक सौ पचास ग्राम) कीमती 11500/- रूपये तथा 01 नग जिओ कंपनी इस्तेमाली मोबाईल कीमती करीबन 500/- रूपये तथा बिक्री रकम 260/- रूपये कुल जुमला 12260/- रूपये जप्त कर आरोपियों के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा के अप.क्र.45/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।




