विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

SHARE:

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान उत्पन्न होने वाली पेयजल की समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही सहायक अभियंता और उप अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है। उपखण्ड कार्यालय धमतरी में सहायक अभियंता डी.एम.कनाडे, उपखण्ड कार्यालय नगरी में एस.के.ठाकुर, उपखण्ड कार्यालय कुरूद में पी.एस.गजेन्द्र, विकासखण्ड कुरूद में उप अभियंता मनोज पैकरा और विकासखण्ड मगरलोड में आर.सी. सूर्यवंशी की ड्यूटी लगाई गई है।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें