राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन, संचालन एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान का महत्व समझाने स्वीप संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक, प्राचार्य, महिला समूह, नेहरू युवा केन्द्र शामिल कर ग्राम एवं वार्ड स्तर पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाएगा। फोरम के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए प्रति सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने आस्था, अभिलाषा जैसे दिव्यांजनों के शिक्षण पुर्नवास के लिए संचालित संस्था एवं समाज कल्याण विभाग, पंचायत विभाग के समन्वय से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मतदान करने हेतु अपने परिजनों को पोष्ट कार्ड भेजने हेतु प्रेरित किया जाएगा। साथ ही नये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने लोकतंत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मतदान दिवस को दिव्यांग, बुजुर्ग एवं सहयोग की आवश्यकता वाले मतदाताओं के सहयोग के लिए स्काउट-गाइड, रेडक्रास, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स की सेवाएं मतदान केन्द्र में ली जाएगी।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित कर स्वीप संगोष्ठी, मेंहदी, श्रृंगार एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित कर स्वीप प्रतिज्ञा कराने के निर्देश दिए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हरसंभव प्रयास करने कहा। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव जिले में 4 मतदान केन्द्र युवा संचालित, 40 मतदान केन्द्र महिला कर्मी संचालित, 4 मतदान केन्द्र दिव्यांग कर्मी संचालित होंगे। इसके अलावा संगवारी एवं आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये जायेंगे। इन केन्द्रों में आकर्षक साज-सज्जा की जायेगी एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															



