धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संपादन के लिए निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त अधिग्रहित वाहनों का निर्वाचन पूर्व फिटनेस परीक्षण एवं वाहन चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 31 मार्च को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय भोयना में तथा 23 व 24 अप्रैल को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री स्थित यातायात स्टॉल में वाहनों का फिटनेस परीक्षण और चालक, परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															
