धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त मतदान दलों को 27 एवं 28 मार्च 2024 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण 27 मार्च को सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं 28 मार्च को सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल तथा मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गांधी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त मतदान दलों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सकीय टीम की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।