लोकसभा निर्वाचन 2024 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने सुविधा केन्द्र में लगाई अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी

धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा बल, अनिवार्य सेवाओं के मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से 15 एवं 16 अप्रैल को सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह 19, 20, 21 अप्रैल को विधानसभावार क्रमशः अनुविभाग नगरी, तहसील कार्यालय कुरूद एवं तहसील कार्यालय धमतरी में तथा 23, 24, 25 अप्रैल को तहसील कार्यालय धमतरी (पी-3 से पी-1 तक) डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने कलेक्टर एवु जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने विधानसभावार मतदान दल का गठन किया है।

सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी में 15 एवं 16 अप्रैल को स्कूल विधानसभा क्षेत्र सिहावा के दल क्रमांक 1 में प्रतिमा साहू, ललित भण्डे, विनय लोधी, अरूणा मिश्रा, टिंकी साहू, जयश्री साहू, कुलदीप वासनिक और फगेश्वर सोनकर की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दल क्रमांक 2 में किरण लाता साहू, सेवा राम यादव, प्रमोद कुमार नेताम, संतोष कुमार सोरी, नीता वर्मा, तारकेश्वरी साव, अमन जाचक और अनिल सेन की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह विधानसभा कुरूद के दल क्रमांक 3 में अनिता वैद्य, राकेश रामटेके, एकांत मेश्राम, नीता वर्मा, आशा वर्मा, मोनिका साहू, रजत शिंदे, तिलक राम साहू, दल क्रमांक 4 में ललिता वाहिले, लखन पटेल, ताम्रध्वज गौतम, श्रद्धा गौतम, नंदा सिंह, खिलेश्वरी सोनवानी, विजेता रक्टाटे और कैलाश साहू की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा धमतरी के दल क्रमांक 5 में रंजना साहू, हीराराम ध्रुव, लुकेश्वर नेताम, मनीषा बोरघरिया, करूणा साव, नेहा यादव, सरोज गुरूपंचायन, प्रवीण कुमार वैद्य, मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी में विधानसभा धमतरी के दल क्रमांक 6 में वर्षा अग्रवाल, बालगोविंद गंगबेर, राजकुमार सोनबेर, बालकृष्ण वर्मा, सरिता कुशवाहा, झामिन बिंझेकर, मीनाक्षी देवांगन, पुष्पेन्द्र सिन्हा की ड्यूटी लगाई गई है।
अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नगरी में 19, 20, 21 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र सिहावा के दल क्रमांक 1 में सुमन गुप्ता, ललित भाण्डे, विनय लोधी, सेवा राम यादव, प्रमोद कुमार नेताम, संतोष सोरी, कैलाश साहू, तहसील कार्यालय कुरूद में विधानसभा कुरूद के दल क्रमांक 2 में आशा पाण्डेय, राकेश रामटेके, एकंता मेश्राम, लखन पटेल, ताम्रध्वज गौतम, मोनिका साहू, तिलक राम साहू, तहसील कार्यालय धमतरी में विधानसभा धमतरी के दल क्रमांक 3 में ललिता वाहिले, हीरा राम ध्रुव, बालगोविंद गंगबेर, राजकुमार सोनबेर, लुकेश्वर नेताम, बालकृष्ण वर्मा, प्रवीण कुमार वैद्य की ड्यूटी लगाई गई है।
तहसील कार्यालय धमतरी में 23, 24, 25 अप्रैल को विधानसभा सिहावा के दल क्रमांक 1 में प्रतिमा साहू, ललित भाण्डे, विनय लोधी, सेवाराम यादव, प्रमोद कुमार नेताम, संतोष सोरी, कैलाश साहू, विधानसभा क्षेत्र कुरूद दल क्रमांक 2 में वर्षा अग्रवाल, राकेश रामटेके, एकांत मेश्राम, लखन पटेल, ताम्रध्वज गौतम, मोनिका साहू, तिलकराम साहू तथा विधानसभा धमतरी दल क्रमांक 3 में रंजना साहू, हीराराम ध्रुव, बालगोविंद गंगबेर, राजकुमार सोनबेर, लुकेश्वर नेताम, बालकृष्ण वर्मा और प्रवीण कुमार वैद्य की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Comment

Notifications