बेलरगाँव @ प्रदीप साहू। ग्राम बेलरगाँव प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव द्वारा तैलिक कुल भूषण संत शिरोमणी मक्त माता कर्मा की 1008 वीं जयंती शुक्रवार को मनाई गई। भक्त माता कर्मा की जयंती का कार्यक्रम मोटरसाइकिल बाइक रैली एवं भव्य कलश शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ. जिसके सामाजिक उद्बोधन में समाज को संगठित रखना और बच्चों को संस्कार वान बनाना शिक्षक की ओर ध्यान देना और सभी कार्य में आगे रहने की बात समाज के वक्त लोग अपनी उद्बोधन में कहा।
मुख्य अतिथि उमेंद्र कुमार मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगाँव अध्यक्षता – लिलम्बर साहू (अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव)
विशेष अतिथि चमरूराम साहू (संरक्षक ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव) सुभाषचंद साहू महासचिव तहसील साहू समाज नगरी)टिकेश्वर साहूअंकेशक तहसील साहू समाज नगरी) श्रीमती कमला साहू सचिव महिला प्रकोष्ठ तह. साहू समाज नगरी) पोखराज कश्यप उपसरपंच ग्राम पंचायत बेलरगांव)डोमारसिंह साहू पूर्व संरक्षक तह. साहू समाज नगरी हरिराम साहू पूर्व अध्यक्ष परि. साहू समाज बेलरगांव) बृजलाल साहू पूर्व अध्यक्ष परि साहू समाज बेलरगाव बंशीलाल साहू (पूर्व अध्यक्ष संचालक मण्डल परि. साहू समाज बेलरगाव श्रीमती उर्वशी साहू पूर्व अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ परि. साहू समाज बेलरगांव) नारद साहू (मिडिया प्रभारी तह. साहू समाज नगरी, चन्द्रशेखर साहू अंकेक्षक परि साहू समाज बेलरगांव)पवन कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ परि. साहू समाज बेलरगांव) दिनेश कुमार साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ परि. साहू समाज बेलरगांव खेमूराम साहू अध्यक्ष संचालक मण्डल परि. साहू समाज बेलरगांव) यतेन्द्र कुमार साहू कार्यक्रम में समस्त माताएं बहने युवा ने बढ़ चढ़ के भाग लिए।
