नगरी में कार्यकर्ता सम्मेलन : कांकेर लोकसभा फतह करने का संकल्प

नगरी @ प्रदीप साहू। भारतीयों राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी सिहावा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को होने वाले लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने हेतु कार्यकर्ता सम्मेलन हल्बा समाज भवन नगरी में आहूत की गई, जिसमें नगरी, बेलर, व कुकरेल ब्लाक के बूथ सेक्टर, व वरिष्ठ कांग्रेस, महिला , युवा कांग्रेस, एन. . यस . यू .आई , के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
जिसमे सभी ने एक स्वर में कांकेर लोकसभा से बीरेश ठाकुर को सांसद बनाने के लिए हुँकार भरते हुए कांकेर लोकसभा सभा फतह करने का संकल्प लिया।
वही सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, लोकसभा चुनाव संचालन समन्वयक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संत नेताम, पूर्व विधयाक लक्ष्मी ध्रुव, अशोक सोम,जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर हेमन्त ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे ,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,बी . बी. एस .ठाकुर, जिला धमतरी अध्यक्ष शरद लोहना, उपाध्यक्ष धमतरी भानेद्र ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष नगरी भूषण साहू, ब्लाक अध्यक्ष बेलर कैलाश प्रजापति, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिन्दा नेताम, आलोक जधौव, शिव कुमार परिहार,राम भरोशा साहू, आदि उपस्थित काँग्रेस के नेताओ ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अपने उद्धबोधन में चुनाव जितने के लिये सुझाव दिया व रणनीति बना कर काम करने की बात कही, साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पांच नाय युवा नाय, नारी नाय, मजदुर नाय, किसान नाय, जनभागीदारी नाय, के घोषणा पत्र को घर घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर भारती जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे छलावा, बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के साथ हो रहे छलवा को जन जन तक पहुचा कर देश से भारती जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने की बात कही साथ ही उपस्थित कार्यकाताओ ने कमर कस कर चुनाव के मैदान में जा कर कांकेर लोकसभा से बीरेश ठाकुर को सांसद बना कर दिल्ली भेजने की बात कही। वही कार्यक्रम में विशेष रूप से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Notifications