प्रदीप साहू @ नगरी। दूसरे चरण के तीन सीट महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। जिसमें 1:00 बजे तक की स्थिति में सबसे अधिक सिहावा विधानसभा से 43.35 उसके बाद धमतरी विधानसभा से 32.92 फिर कुरूद विधानसभा से 31.33 % में मतदान हुआ है। मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों में सुबह से पहुंच चुके मतदाताओं की एक झलक सामने आई है।
लोकतंत्र का महापर्व में लोगों में मतदान के प्रति उत्साह”पहले मतदान फिर कन्या दान
सांकरा के कन्या माध्यमिक शाला में आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 174 में सपरिवार वोट डालने पहुंचे सुध्दु साहू के घर में शादी है, इसके बावजूद उन्होंने एक जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाया, उन्होंने वोट डालकर यह संदेश दिया है कि पहले मतदान करें फिर कन्यादान इसी तरह सुबह 6:30 बजे से लंबे कतार में लगे महिलाओं ने कहा कि पहले हम मतदान करेंगे फिर जाकर खाना बनाएंगे उसके बाद भोजन करेंगे । शासकीय बालक शाला स्कूल पारा, शासकीय माध्यमिक शाला शक्ति पारा, प्राथमिक शाला कोडमुर पारा के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केंद्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण करने के साथ चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश को समझाइश दे रहे हैं। सुबह 6:30 बजे से मतदाताओं का लाइन में खड़ा होना शुरू हो गया था लाइन से बारी बारी जाकर मतदाता अपने मत का दान कर रहे है। प्राप्त जानकारी अनुसार सांकरा में कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान जारी है। इस अवसर पर शंकर साहू हुकुम साहू कल्याण साहू अजीत साहू टीकम साहू रघुनंदन साहू पुखराज साहू अडेन्द्र साहू ललित साहू रामसाय साहू रामकुमार साहू कमलाबाई साहू ईश्वरी साहू कौशिल्या साहू दीपिका साहू सुनीता साहू विमला साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया और लोगों से भी अपील की है कि सभी अपना मतदान अवश्य करें।
