कुरुद साहू समाज ने मनाया दानवीर भामाशाह महोत्सव

SHARE:

धमतरी। तहसील साहू समाज कुरुद के द्वारा अपनी मातृभूमि, धर्म संस्कृति,की रक्षा हेतु संपूर्ण संपत्ति दान करने वाले तेली समाज के वैभव दानवीर भामाशाह की जयंती महोत्सव का आयोजन तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज के सहयोग से किया गया l कार्यक्रम के अतिथि अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, मालक राम साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, चितरंजन साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, रघुनंदन साहू पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत, सुमन संतोष साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, मंजू प्रमोद साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद थे l कार्यक्रम में समस्त स्तर के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं सामाजिकजन शोभायात्रा हेतु मां चंडी मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर पूजा आरती कर मंगलकामना किये l तहसील युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई l सामाजिक परिसीमन के बाद प्रथम निर्वाचित तहसील साहू संघ कुरुद के अध्यक्ष राधेश्याम साहू के द्वारा समस्तजनों को दानवीर भामाशाह जयंती की बधाइयाँ एवं शुभकामना दी गई l तत्पश्चात समाज के देवी देवताओं के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गई l दानवीर भामाशाह का भव्य झांकी बनाकर धुमाल पार्टी के साथ महिला-पुरुष, बच्चे नाचते- गाते, आतिशबाजी करते, खुशी मनाते, कलश धारण कर, भामाशाह ध्वज लहराते, जयकारा लगाते, अपने समाज की एकता और जागरूकता का परिचय देते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा मां चंडी मंदिर से पुराना बाजार चौक, सरोजिनी चौक, कारगिल चौक, सूर्य नमस्कार चौक से पुरानी मंडी पहुंचीl जहां कार्यक्रम के अतिथिगण समाजिकजनों के साथ विशाल जनसमुदाय द्वारा दानवीर भामाशाह की महाआरती कर साहू समाज के साथ ही सर्वसमाज हेतु उनकी दानशीलता, जनकल्याण के कार्य, सेवा, त्याग,भक्ति के लिए नमन करते हुए, समाज एवं पूरे क्षेत्र की खुशहाली, सुख, शांति, समृद्धि की कामना किया गया l

Join us on:

Leave a Comment

और देखें