सांकरा @ प्रदीप साहू । परीक्षेत्रीय साहू समाज सांकरा का वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम रविवार को सांकरा की मानस मंच पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ साहू समाज के आराध्य देवी मां कर्मा की आरती कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को गति देते हुए परीक्षेत्रीय साहू समाज के अध्यक्ष जन्मेजय साहू का पगड़ी रस्मकर बिल्ला एवं गुलाल लगाया और हार पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात मंच में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं समाज के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया एवं पदाधिकारी के द्वारा आय ब्यय की जानकारी की जानकारी दिया गया और दो सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया गया तत्पश्चात तहसील साहू समाज के अध्यक्ष पुनीत राम साहू व तहसील साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष जनमेजय साहू के द्वारा समाज के नाम संदेश देखकर सभा को भंग किया गया उसके पश्चात चुनाव आयोग के समिति के द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया जिसमें ऊपर क्षेत्रीय साहू समाज के अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार के द्वारा दावेदारी पेश किया गया जिसमें जीवन साहू ग्राम भोथली को 338 रोशन साहू ग्राम सांकरा को 264 और साधु राम साहू ग्राम सांकरा को 140 मत प्राप्त हुआ इसी तरह परीक्षत्रिय साहू समाज सांकरा के उपाध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों ने अपना दावेदारी पेश किया जिसमें फूलचंद साहू ग्राम रामनगर सकरा वाले को 382 मत एवं आशकुमार साहू ग्राम सांकरा महादेव पारा वाले को 356 मत प्राप्त हुआ इसी प्रकार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद हेतु दो दावेदारों ने अपना दावेदारी पेश किया जिसमें साजन बाई साहू सांकरा को 351 एवं मीराबाई साहू सांकरा को 384 मत प्राप्त हुआ महासभा सदस्य हेतु दो दावेदारों ने अपने दावेदारी पेश किया जिसमें पवन कुमार साहू पिता स्व.बैशाखूराम सांकर को 380 मत एवं पवन कुमार साहू पिता स्व. राम सिंह साहू को 355 मत प्राप्त हुवा। एवं बाकी पद के पदाधिकारी का चुनाव निरविरोध रूप से किया गया इस प्रकार परछेत्री साहू समाज के 754 मतदाताओं ने अपना मत का दान कर नए पदाधिकारी का चुनाव किया। इस तरह से यह कार्यक्रम रविवार को 12:00 बजे से प्रारंभ होकर सोमवार को सुबह 8:00 बजे समापन हुआ। इस अवसर पर तहसील साहू समाज के अध्यक्ष पुनीत राम साहू सुलोचना साहू जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी कौशल देवी साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी बबीता ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हिंछापुर शशि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सकरा पारस कुमार साहू उप सरपंच संरक्षक बृजलाल साहू शिक्षक ओंकार साहू चुन्नीलाल साहू योगेंद्र साहू कुंदन साहू रेखा राम साहू अश्वन साहू सुरेश साहू हुलास राम साहू मनहरण साहू यशवंत साहू योगेश्वर साहू जीवन लाल साहू तेजराम साहू श्याम सुंदर साहू साधुराम साहू टाहलूराम साहू ढेलू राम साहू घनश्याम साहू कैलाश साहू विक्रम साहू सुनीता साहू इंदुमती साहू साजन साहू शकुन साहू ललिता साहू सुशीला साहू के साथ-साथ परी क्षेत्रीय साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
