आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

बीजापुर। आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं।

बताया जा रहा है कि चुटवाई निवासी माड़वी नंदा शौच के लिए सड़क किनारे गया हुआ था। तभी उसका पैर सड़क किनारे नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया। जिससे उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। साथ ही शरीर की अन्य हिस्सों में भी उसे चोट आई हैं। जिसे इलाज के लिए सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की।

Leave a Comment

Notifications