धमतरी। छग चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष महेश जसूजा के नेतृत्व में व्यापारियो व श्री अग्रवाल समाज के पदाधिकारियो व सदस्यो ने पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्र्णेय से मुलाकात कर शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर चर्चा कर रोक लगाने की मांग की ।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि विगत कुछ दिनों से धमतरी की शांत हवा को खराब करने अप्रिय एवं असमाजिक तत्व हावी हो रहे हैं, जिससे आये दिन चोरी, मारपिट एवं अप्रकृतिक घटनाओं की बाढ सी आ गई हैं। जैसे शहर के बीचो बीच गोलबजार मे लेन्टर तोड़ कर चोरी हुई उसके बाद मैत्री बिहार एवं शांति कॉलोनी जैसी व्यस्त कॉलोनी में चोरीयाँ हुई। छग चेम्बर ऑफ क ॉर्मस एण्ड इंडस्ट्रीज के सदस्य नरेश अग्रवाल के यहांं चोरी हुई। इन पर रोक लगाई जाये। वहीं छग चेम्बर आफ कामर्स ने कहा है कि इस विकट समय में शहर के सभी व्यापारी पुलिस का सहयोग करेंगे। इसके लिए कुछ सुझाव दे रहे है।