हरियर सांकरा ग्रुप के सदस्यों ने किया पौधरोपण

विधायक अंबिका मरकाम की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ

प्रदीप साहू @ नगरी । ग्राम सांकरा मे युवाओ द्वारा हरियर ग्रुप बना कर गाव को हरियाली के उद्देश्य से हरियर सांकरा का नाम दिया गया व इनके द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियर परिवार के सदस्यो द्वारा पौधे लगाया गया जहा कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से विधायक अंबिका मरकाम को आमंत्रित किया गया था रिपा भवन सांकरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उद्धाटन भी विधायक द्वारा किया गया उल्लेखनिय है की जिस तरह दिन ब दिन जंगलो मे कटाई बढ रही है इसका सीधा असर आम लोगो पर भी पडने लगा है जहा तापमान भी अपनी चरम पर पहुच रही है और इसी को देखते हुए ग्राम सांकरा के युवाओ ने एक ग्रुप तैय्यार कर इसका नाम दिया है हरियर सांकरा इस ग्रुप में 661 सदस्य अभी वर्तमान में जुड़े हुए हैं इस ग्रुप को और वृहद रूप देने का निर्णय लिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग हमारे इस ग्रुप में जुड़कर हरियर सांकरा ग्रुप के उद्देश्य को पूरा करते हुए अधिक से अधिक मात्रा में पौधा रोपण किया जा सके ग्रुप के हर सदस्यो द्वारा पौधे लगाकर उसकी पूरी देख रेख करना है ताकी पौधे को कोई नुकसान न हो साथ ही गाव मे इस पहल से और युवा सम्माननीय ग्रामीण इस ग्रुप मे जूडकर युवाओ का हौसला बढा रहे है साथ ही ग्रुप के माध्यम से भी अपने अपने तरीके से सहयोग भी कर रहे ताकी पौधे लगाने व अगर किसी प्रकार की खर्चे की आवश्यकता होती है तो उस कमी को पूरा कर पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक अच्छी पहल की सुरूआत की जा सके ताकी आने वाले पिढी पर्यावरण का महत्व समझे व पेड पौधे हमारे जीवन मे कितना महत्व है इसका परिभाषा समझे और गाव को हरियर सांकरा गाव के नाम से जाना जाये ताकी इस पहल को देखकर और गाव वाले जागरूक हो तथा पर्यावरण को बचाने सहयोग दे।

विधायक ने की पौधे की व्यवस्था वही ग्रुप के सदस्यो ने विधायक अंबिका मरकाम को कार्यक्रम का मुख्य अतिथी बनाने मुलाकात की थी जहा विधायक ने इनकी पहल से खुशी जताते हुए फारेस्ट विभाग से बात कर हर प्रकार की जितनी भी पौधे की आवश्यकता है उसको पूरा करने निर्देशित किया व ग्राम पंचायत को भी गाव के विभिन्न स्थानों पर जहा आवश्यकता है वहा गढ्ढे खोदकर युवाओ का सहयोग करने कहा तथा पाच जून को विधायक स्वंम आ कर यहा पौधारोपण किया और आप लोग को जैसा भी सहयोग चाहीये मै हमेशा तैय्यार हू ऐसा आश्वशन दिया।
हरियर ग्रुप सांकरा के सदस्यों द्वारा पौधारोपण करने के लिए गड्ढा खोदने का काम पहले से ही कर दिया गया था ,इसलिए 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक मात्रा में पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि की संधि पर विराजमान थी अंबिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा अध्यक्षता कर रही थी शशि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सकरा विशेष अतिथि की संधि पर विराजमान थे सुलोचना साहू सभापति जनपद पंचायत नगरी पारस कुमार साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत सकरा प्रयागचंद बिसेन अध्यक्ष ग्राम सभा सकरा गिरवर भंडारी अध्यक्ष ग्राम समिति सकरा सुरेश कुमार साहू अध्यक्ष मानस सम्मेलन समिति सकरा भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी कैलाश बिसेन अजीत वर्मा राघवेंद्र वर्मा, के साथ हरिया परिवार के सदस्य तोषक पटेल विजय जैन भूपेश बनपेला प्रदीप बनपेला प्रवीण साहू नागेंद्र बोरझा नरेंद्र निर्मलकर कुंज बिहारी साहू बंटी साहू बल्लू साहू शिव शंकर भावेश साहू सियाराम साहू हितेश सिन्हा मोती मत्स्यपाल कल्याण मत्स्यपाल कमलेश शर्मा डॉक्टर कृष्ण गोसाई ,दीपक गावड़े वन परिक्षेत्र अधिकारी बिड़गुडी,वन परिक्षेत्र अधिकारी नगरी, सिहावा, सांकरा, रिसगांव परिक्षेत्र,अरसीकन्हार परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी, सहित वरिष्ठ जन शामिल थे। वहीं मंचीय कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को हरियर परिवार सांकरा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरियर परिवार के सदस्य एवं ग्रामवासीय बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications