बारिश के जल को संरक्षित करने लिया गया शपथ

नवागांव में आयोजित जल जगार उत्सव में ग्रामीणों ने पानी बचाने के उपायों की जल प्रहरी से ली जानकारी

धमतरी। जिले में बरसात के पानी को संरक्षित करने के उद्देश्य से कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर जल जगार उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज धमतरी के नवागांव में आयोजित जल जगार उत्सव के अवसर पर नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने जल संरक्षित करने के संबंध में पेंटिंग बनाया।

कार्यक्रम में जल प्रहरी नीरज वानखेड़े ने उपस्थितों को रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप स्ट्रक्चर, वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी दी। साथ ही गांव में जल प्रहरी के तौर पर कार्य कर रहे लोगों को मग, टोपी इत्यादि प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Notifications