उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन 23 जून को कोरबा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन रविवार 23 जून को कोरबा जिले के विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल। श्री देवांगन कल सवेरे 9.45 बजे चारपारा कोहड़िया कोरबा से कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम कोरबा के लिए रवाना होंगे। मंत्री श्री देवांगन 10 बजे कोरबा के कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आयोजित नवीन कानूनों के संबंध में आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। वे सवेरे 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से जिले के छात्रा-छात्राओं को कोचिंग के लिए रायपुर प्रस्थान हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मंत्री श्री देवांगन इसके बाद सवेरे 11.30 बजे जिले में ही स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पावर प्लांट में आयोजित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि पर माल्यर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद शाम 4 बजे शिवाजी नगर कोरबा वार्ड क्रमांक 22 में आयोजित शीतला माता पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Comment

Notifications