नहीं रहे पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, अस्पताल में ली अंतिम सांस, मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

महासमुंद। पूर्व विधायक व बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर का रविवार को निधन हो गया. 71 वर्षीय दिग्गज कांग्रेस नेता ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसें ली।

अग्नि चंद्राकर महासमुंद विधानसभा से तीन बार 1993, 1998 और 2008 में विधायक रह चुके हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अग्नि चंद्राकर बीज विकास निगम के अध्यक्ष थे. बीते कुछ समय से अस्वस्थ होने की वजह से उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को गृह ग्राम लभरा कला में उनका अंतिम संस्कार होगा.

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर के निधन पर व्यक्त किया शोक
रायपुर। महासमुंद के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता अग्नि चन्द्राकर के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री चन्द्राकर की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ ही पीड़ित परिवारजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। अग्नि चंद्राकर महासमुंद विधानसभा से तीन बार 1993, 1998 और 2008 में विधायक रह चुके हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अग्नि चंद्राकर बीज विकास निगम के अध्यक्ष थे. बीते कुछ समय से अस्वस्थ होने की वजह से उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को गृह ग्राम लभरा कला में उनका अंतिम संस्कार होगा.

Leave a Comment

Notifications