धमतरी। मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी गया मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,34 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दाउलाल निषाद ने गोपाला हॉस्पिटल के सामने खुले स्थान से मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराया। जिस पर मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विनोद देवांगन एवं राहुल सोनी के मोटर सायकल बिकी करने हेतु ग्राहक तलाशने की सूचना मिलने पर सायबर टीम एवं कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर पृथक-पृथक से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपी ने मिलकर विनोद के हीरो मोटर सायकल सीजी 05 एएल 4468 से जाकर गोपाला हॉस्पिटल धमतरी के सामने खडी सीडी डिलक्स मोटर सायकल कमांक सीजी 04 एचएन 6319 को चोरी करना स्वीकार स्वीकार कर लिया। आरोपी राहुल सोनी द्वारा चोरी के मोटरसाइकिल को अपने घर से तथा आरोपी विनोद देवागंन द्वारा घटना में प्रयुक्त अपने मो०सा० को अपने घर से बरामद कराने पर आरोपीगण से पृथक-पृथक विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटीकोतवाली धमतरी में अपराध क्र.263/24 धारा 379,34 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।




