जैन एक्टिविटी वर्ल्ड ने खेल-खेल में बच्चों को बताई मनोरंजक बातें

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर शनिवार को कुरूद विकासखंड के ग्राम दरबा के आदर्श प्राथमिक शाला के बच्चों को राजधानी रायपुर से आई संस्था जैन एक्टिविटी वर्ल्ड ने खेल-खेल में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य मनोरंजक बातें बताई ।संस्था की प्रमुख सुश्री जय श्री ने बच्चों को जल चक्र को नए रूप में पपेट के माध्यम से बताया। जैन एक्टिविटी वर्ल्ड के सदस्य में बच्चों के साथ अनेक एक्टिवीटीयां आयोजित की। इस दौरान बच्चों को पेपर के माध्यम से पोपट बनाकर जल संरक्षण करने पानी की व्यर्थ ना बहाने आदि बातें सिखाई गई। कार्यक्रम के अंत में एक गीत पर संस्था के सदस्य और बच्चे में नृत्य पर झूमते नजर आए। स्कूल में पहली बार आयोजित ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित नजर आए । संस्था प्रमुख जयश्री, अपर्णा एवं मनीषा ने जिले के अन्य स्कूलों में पुनः ऐसे आयोजन कर बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताने और सीखने की बात कही।

Leave a Comment

Notifications