रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कराने हेतु पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्राक्चयन परीक्षा पूर्व में 30 जून को होना था, जिसे अब 14 जुलाई को ली जाएगी।
गौरतलब है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु प्रदेश के संभागीय मुख्यालय स्तर पर 30 जून 2024 को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित किया गया था। उक्त दिवस पर प्री.बीएड. एवं प्री. डीएलएड की परीक्षा होने के कारण विभाग द्वारा आयोजित प्राक्चयन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करते हुए प्राक्चयन परीक्षा की तिथि अब 14 जुलाई (रविवार) को निर्धारित किया गया है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की कोंचिग के लिए प्राक्चयन परीक्षा अपरान्ह 12.00 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
विभागीय परीक्षा स्थगित
Hamar Dhamtari
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
Hamar Dhamtari
Dhamtari : मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) के साथ आरोपी गिरफ्तार
Hamar Dhamtari