धमतरी में प्लेसमेंट कैम्प 8 जुलाई को

SHARE:

धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 8 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 440 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इनमें एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस लाईफ मित्र, सेक्यूरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर और लेबर के पद शामिल हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं और स्नातक हो, वे इस प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आवेदक को सभी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत तिथि को उपस्थित होना होगा।

Join us on:

Leave a Comment