एनएसयूआई ने कलेक्टर को घेरा, पढ़िए क्या है कारण

धमतरी। रेत माफियाओ के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया और पत्रकारों को धमकाने वाले रेत माफियाओं पर तत्काल कार्यवाही और अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा कलेक्टर को गुलाब जल को देकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।

इस प्रदर्शन में राकेश मौर्या,पारसमणि साहू, ओम मानिकपुरी,यशनारायण दुबे, तेजप्रताप साहू, चितेन्द्र साहू, नोमेश सिन्हा, नमन बंजारे, गौरव मानिकपुरी, उमेश साहू, उदय साहू,सुदीप सिन्हा,लिकेश साहू, इंदर साहू, विकास साहू,निखिल कुमार, रुस्तम कुर्रे,ऐशवर्य सिन्हा,तेजप्रकाश साहू ,आयुष साहू,सुनील साहू,सुनील सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता मौजुद रहे।।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि शासन प्रशासन के संरक्षण में जिले के रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो जनता की आवाज को बेबाकी से उठाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार साथियों से बदसुलूकी कर जान से मारने की धमकी देने से भी नही कतरा रहे हैं, 3 दिन पहले ही हमारे पत्रकार साथियों को दर्री के अवैध रेत खदान में माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Leave a Comment

Notifications