एसीबी ने की कार्रवाई, नायब तहसीलदार 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

धमतरी। कब्जा जमीन मामले में एक ग्रामीण से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते धमतरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार खीर सागर बघेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है , एसीबी की टीम देर शाम तक कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले को लेकर रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में किया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने पांच जुलाई को विशेष रणनीति के तहत धमतरी पहुंचकर कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है,जिस पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था। धमतरी राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के कारनामा को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को देर शाम तहसील दफ्तर में कार्रवाई की है।

Leave a Comment

Notifications