प्रदीप साहू @ नगरी। सहकारी समिति डोंगरडूला पंजीयन क्रमांक 265 के अंतर्गत 21 गांव के किसान खरीफ रबी के लिए खाद, बीज एवं नगद राशि का लेन-देन करते हैं। इस सोसायटी के किसान पिछले 3-4 सप्ताह से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा लगातार सर्वर डाऊन बताकर किसानों को वापस भेजा जा रहा है।
आज डोंगरडूला सोसायटी में मुनईकेरा, देवगांव, पालगांव, केरामुडा, परसापानी, दलदली बांधा, गुहाननाला, अछोली, दुगली के किसानों की भारी भीड़ जमा हो गयी है। किसानों ने बताया कि खेती किसानी का समय निकलते जा रहा है । पर कर्मचारियों को इसकी परवाह नहीं है उनके द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं किया जा रहा है। लगातार सर्वर डाउन रहने से किसानों ने ऑफलाइन खाद वितरण की मांग भी की, लेकिन नियम नहीं होने का बहाना बनाकर कर्मचारी पल्ला झाड़ रहे हैं। केवल नगद राशि ले जाने की बात कह रहे हैं। क्षेत्र के किसान मानक साहू, राजेन्द्र साहू, बंशीलाल सोरी, दशरथ नेताम, अनुप वट्टी, महेन्द्र नेताम, गिरधर मरकाम सहित उपस्थित किसानों ने समस्याओं का शीघ्र समाधान की मांग की है।
