
धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिले में इस बार भीषण गर्मी के चलते सभी जलाशय सुख चुके है, यहां तक कि गंगरेल बांध भी आखरी सांसें गिन रहा है और वर्षा ऋतु लगने के बाद भी बारिश न के बराबर है भू जल स्तर बहुत ही नीचे चल रहा है. ऐसे समय में बोरो का परमिशन कहां तक सही है। वैसे भी बोरो पर परमिशन प्रतिबंध के बावजूद मार्च अप्रैल के महीने में भी धड़ल्ले से बोर हुए है। जिले के कई वैध ,अवैध कॉलोनी में इसका प्रमाण खुली और बंद दोनों आंखों से देखा जा सकता है प्रशासन को छोड़ कर
फिलहाल ये समय किसी की कमी बेसी निकालने का तो नही है लेकिन प्रशासन को चाहिए की , तालाबों नदियों और बांधो की स्थिति को देखते हुए फिलहाल इस पर रोक लगा देना चाहिए ,घर बनाना सभी का सपना होता है चाहे वह गरीब हो या अमीर लेकिन जल है तो कल है और जल जगार अभियान चलाने और सभी को इसका संकल्प लेने की बात अलग है सिर्फ जिला प्रशासन के आगे आने से नही अपितु लोगो को भी आगे आना होगा।