महिला स्वास्थ्य कर्मचारी से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में पिछले दो साल से डरा धमका कर महिला के साथ बलात्कार करने वाला कांग्रेसी नेता और जनपद सद्स्य को महिला की रिपोर्ट पर बलात्कार करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मामला महासमुंद जिले के कोमाखान थाना का है। जहां एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ ग्राम बिंद्रावान के जनपद सदस्य उत्तम राणा ने पीड़ित महिला के घर घूस कर 2022 में बलात्कार किया जिसके बाद से आरोपी पीड़ित 26 वर्षीय महिला को जान से मारने की धमकी और डरा धमकाकर लगातार बलात्कार कर रहा था। बीती रात्रि आरोपी उत्तम राणा महिला के निवास पहुंचा और महिला के साथ बलात्कार किया। उतने से ही मन नहीं भरा तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर उसके सिर पर कांच की बोतल भी फोड़ दिया है। महिला रात्रि में ही मामले की शिकायत करने थाना पहुंची थी। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी उत्तम राणा के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 64(2) में 331, 115(2) के तहत मामला दर्ज । इस पूरे मामले देर रात थाना प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर उन्हें एसपी महासमुंद ने रात्रि में ही लाइन अटैच कर दिया है।

Leave a Comment

Notifications