राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की । उन्होंने बच्चों में नशे की प्रवृत्ति कीेे प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य के सभी जिलों में नशा मुक्ति केन्द्र खोले जाने हेतु राज्यपाल से अनुरोध किया। इस अवसर पर पुष्पा पटेल, अगस्टाइन बर्नाड और शैलेन्द्र पटेल उपस्थित थे।

राज्यपाल से पीपल्स केयर संस्था के सदस्यों ने की सौजन्य भेंट

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में पीपल्स केयर संस्था छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जन्मदिवस या विशेष अवसर पर पीपल का पौधरोपण किया जाता है। श्री हरिचंदन के जन्मदिवस पर भी बस्तर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में संस्था द्वारा 101 ग्रामीण परिवारों के माध्यम से एक-एक पीपल का पौधा लगाया जाएगा। राज्यपाल ने उनके इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हरेक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी उपस्थित थे।

राज्यपाल से छत्तीसगढ़ हरिजन सेवक संघ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य भेंट

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ हरिजन सेवक संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन दिवस 8 अगस्त के अवसर पर संघ की ओर से महात्मा गांधी जी के मूर्ति अनावरण के लिए राज्यपाल को आमंत्रण दिया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष पद्मश्री धर्मपाल सैनी, उपाध्यक्ष कुंवर जितेन्द्र नरसिंग राणा और पन्ना लाल नवरंग उपस्थित थे।

राज्यपाल को पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में रायपुर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं अन्य सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने निगम क्षेत्र के अंतर्गत शारदा चौक के पास प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए राज्यपाल से उचित पहल करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे सहित, रितेश त्रिपाठी, ज्ञान शर्मा, कुमार मेनन, अंजनी राधेश्याम विभार, द्रौपती हेमंत पटेल एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications